• Multi Disciplinary college affiliated to C.S.J.M University, Kanpur
  • Recognized by UGC
  • Established in 1959 by Lt. Shri Devendra Mani Dwivedi
  • Accredited B Grade by NAAC in feb 2016
  • Study Center(47038) of IGNOU, New Delhi
  • 44.78 acres Campus
Photo Gallery

जनता कॉलेज, बकेवर कार्यक्रम सूची

सत्र : 2023-2024

Academic Activities(Seminar/Webinar/Guest Lecturer/Workshop)
S.No. Title of Activity Action
1 जनता कॉलेज बकेवर में दिनांक 28-29 फरवरी 2024 को कृषि, विज्ञान प्रदर्शनी, जैविक किसान मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
2 दिनांक 18.01.2024 को योग स्किल योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं संतुलित जीवन में योग का महत्व शीर्षक पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
3 दिनांक 29 व 30 दिसंबर 2023 को जनता कॉलेज बकेवर के संगोष्ठी सभागार में प्रगति 2023 दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया|
4 जनता कॉलेज, बकेवर में करेंट ट्रेड्स एंड फ्रंटियर एडवांसेस इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CTFAST-2023) शीर्षक आधारित दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का शुभारम्भ दिनांक 22 दिसंबर 2023 को किया गया।
5 विश्व के श्रेष्ठतम गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के जन्म सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 18 दिसंबर से 24 दिसंबर 2023 तक गणित सप्ताह का आयोजन किया गया ।
6 दिनांक 29-11-2023 को बीएससी सप्तम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
7 दिनांक 23-11-2023 को बीएससी कृषि सप्तम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ मनोज कुमार द्वारा व्याख्यान दिया गया।
8 दिनांक 01-11-2023 को जनता कॉलेज बकेवर द्वारा ग्राम व्यासपुर में किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया
9 दिनांक 26-10-2023 को IQAC cell द्वारा आयोजित कार्यशाला मैं आमंत्रित दो विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
10 दिनांक 18-10-2023 को किसान गोष्ठी आयोजित करके किसानों को महाविद्यालय के कृषि संकाय के शिक्षकों द्वारा खेती संबंधी वैज्ञानिक प्रशिक्षण प्रदत्त किया गया।
11 दिनांक 18-102023 को जंतु विज्ञान विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए एकदिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
12 दिनांक 13 -10-2023 को पूर्व छात्र समिति जनता कॉलेज बकेवर के तत्वाधान में नई शिक्षा नीति 2023 विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया|
13 दिनांक 13.10.2023 को भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
14 दिनांक 11-10-2023 बीएससी एग्रीकल्चर सप्तम सेमेस्टर के छात्रों को रावे कार्यक्रम के अंतर्गत 14 गांवों का आवंटन किया गया
15 दिनांक 27-07-2023 को नव प्रवेशित वाणिज्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया |
16 दिनांक 25-07-2023 को नव प्रवेशित स्नातक गणित वर्ग के छात्र-छात्राओं के ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया |

S.No. Co-curricular Activities Action
1 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2023-24 के सामान्य शिविर/ कार्यक्रमों का विवरण
2 Report of NSS Special Camp: 2023-24
3 दिनांक 22-03-2024 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
4 दिनांक 14-03-2024 को दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह संपन्न हुआ|
5 दिनांक 15-12-2023 को जनता कॉलेज बकेवर मे रोवर्स- रेंजर्स के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ|
6 दिनांक 7-12-2023 को विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
7 दिनांक 5-12-2023 को लोकतंत्र में अभिव्यक्त की स्वतंत्रता विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
8 दिनांक 02-12-2023 को भारतीय ज्ञान परम्परा के महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
9 दिनांक 30-11-2023 को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
10 दिनांक 8.11.2023 को जनता कॉलेज बकेवर के भौतिक विज्ञान व जंतु विज्ञान विभाग से परास्नातक के छात्र-छात्राएं ने एक द्वितीय शैक्षिक भ्रमण में हिस्सा लिया।
11 दिनांक 02-11-2023 को मिशन शक्ति 4.0 , सत्र 2023 की आख्या प्रस्तुत की गई
12 दिनांक 28-10-2023 को जनता कॉलेज बकेवर के संस्थापक श्री आनंद स्वरूप मिश्र जयंती समारोह के अवसर पर पदक- छात्रवृत्तियां वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर राम शंकर कठेरिया द्वारा किया गया
13 मंडल मास्टर एथलेटिक्स संगठन द्वारा आयोजित मंडल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जनता कॉलेज बकेवर के छात्र विपिन कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया|
14 दिनांक 19-10-2023 को जनता कॉलेज बकेवर ने एनसीसी में सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का अवार्ड जीता।
15 दिनांक 06-10-2023 को जनता कॉलेज बकेवर में महाविद्यालय स्तर की हाउस मैच खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हुई|
16 दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को प्राचार्य डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी के निर्देशन में एनसीसी कैडेट वह एनएसएस स्वयंसेवकों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रभात फेरी निकाली
17 05-09-2023 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष में सभी संकाय के छात्रों ने अपने गुरुओं का तिलक लगाकर सम्मान किया एवं परिचर्चा आयोजित की गई।
18 दिनांक 20-05-23 को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जनता कॉलेज बकेवर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया एवं वित्तीय प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई|

S.No. Social Activities Action
1 दिनांक 03-02-2024 को रसायन विज्ञान की विभागा ध्यक्ष डॉ ज्योति भदौरिया एवं भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रकाश दुबे ने के आर गर्ल्स कॉलेज लखना कि छात्रों को व्याख्यान देकर मार्गदर्शन किया।
2 दिनांक 21-11-2023 को जनता कॉलेज द्वारा RAWE कार्यक्रम के तहत गांव बिजौली में खेती-बाड़ी के आधुनिक तरीकों पर एकदिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
3 दिनांक 10.11.2023 को दीपोत्सव पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर जनता कॉलेज बकेवर में शिक्षा में नवाचार के अंतर्गत गोबर से निर्मित दीपकों का प्रदर्शन प्राचार्य डॉ. राजेश किशोर त्रिपाठी के संरक्षण में किया गया
4 दिनांक 27-10-2023 को जनता कॉलेज बकेवर के संस्थापक सेक्रेटरी श्री आनंद स्वरुप मिश्र जयंती के अवसर पर पूर्व छात्र समिति के संयोजन में मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया|
5 दिनांक 25-10-2023 को श्री आनंद स्वरूप मिश्र जयंती समारोह के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान वह मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
6 दिनांक 17-10-2023 से 19-10-2023 तक मिशन शक्ति 2.0 के तहत नारी सुरक्षा व स्वावलंबन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण महिलाओं को प्रदान किया गया।।
7 दिनांक 11-10-2023 को मेरी माटी मेरा देश के तहत कलश यात्रा का आयोजन किया गया
8 दिनांक 3 अक्टूबर 2023 को जनता कॉलेज बकेवर में भारतीय नाट्य कला का आयोजन किया गयाI
9 दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को एनसीसी व एनएसएस के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन कियाl
Teacher's Login
Study Material
Latest News
Download